Khandwa News: संवेदनशील इलाकों से झांकियां समय से पहले निकाल ली जाए, बैठक में एसडीएम-सीएसपी ने दिए निर्देश।

खंडवा। रविवार को पुलिस कन्ट्रोल रूम में झांकी संचालकों की बैठक लेकर एसडीएम अरविंद चौहान ने कहा कि विसर्जन के समय झांकिया परम्परागत मार्ग से निकाली जाये तथा डीजे प्रतिबंधित रहेगा।

विसर्जन के लिए रात आठ बजे तक सभी झांकीयां जलेबी चौक आना है। एसडीएम ने कहां कि संवेदनशील इलाकों से झांकी समय से पहले निकाल ली जाए। झांकी के दौरान केरोसिन एवं पेट्रोल से आग का प्रदर्शन न करें। विसर्जन के समय ट्रेक्टर ट्राली दुरूस्त रखें।

साथ ही डीजल पर्याप्त मात्रा में रहे, जिससे झांकी रूकने न पाए। विसर्जन के दौरान किसी प्रकार का कोई विवाद ना करें तथा गलत गाने एवं नारे नहीं लगाएं। झांकी की थीम की जानकारी प्रशासन को दें।

झांकियों के दौरान धारदार हथियार लेकर न चले, अगर पाए गए तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक में सीएसपी पूनम चंद यादव, खंडवा शहर के सभी थानों के टी.आई. एवं झांकी संचालक के सदस्यगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *